Home आस्था Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में आज से गणेश चतुर्थी की धूम, इस...

Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में आज से गणेश चतुर्थी की धूम, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति बप्पा की स्थापना

ganesh-chaturthi-2024

Ganesh Chaturthi 2024 Shubh Muhurat : आज से देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सुबह से ही विघ्नहर्ता और प्रथमपूज्य देवता की पूजा शुरू हो गई है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथमपूज्य देवता के रूप में पूजा जाता है। वे अशुभता को दूर करते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।

घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा

इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जा रही है। आज घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा। गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार भगवान गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करते हैं और नए काम की शुरुआत में शुभ फल देते हैं। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर दस दिनों तक उनकी पूजा की जाती है। देश के लगभग हर हिस्से में मंदिरों में सुबह भगवान गणेश की आरती की गई।

बता दें कि चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3:01 बजे से शुरू होगी अगले दिन 7 सितंबर यानी आज शाम 5:37 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी आज यानी 7 सितंबर, शनिवार से शुरू होगी। इस दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और व्रत रखा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- ‘लालबाग चा राजा’ की मूर्ति का किया गया अनावरण, अंबानी परिवार ने पहनाया 20 किलो सोने का मुकुट

Ganesh Chaturthi 2024 Shubh Muhurat: मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:15 बजे से दोपहर 1:43 बजे तक रहेगा। यानी 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट का रहेगा, इस दौरान भक्त गणपति बप्पा की पूजा कर सकते हैं।

हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज

वहीं मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा मोरया के पावन उद्घोष के साथ पहली आरती की गई। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। लालबाग चा राजा मंदिर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। नागपुर के टेकड़ी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की। गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्रपुर ना महागणपति मंदिर में सुबह की आरती की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version