Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरFarooq Abdullah: गांदरबल में आतंकी हमले पर फूटा फारूख अब्दुल्ला गुस्सा, पाकिस्तान...

Farooq Abdullah: गांदरबल में आतंकी हमले पर फूटा फारूख अब्दुल्ला गुस्सा, पाकिस्तान को दी चेतावनी

Farooq Abdullah warns PAK: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को पाकिस्तान को सीधी चुनौती दी। फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के गगनगीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले पर नाराजगी जताते हुए यह बात कही। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद फैलाना बंद कर देना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध चाहता है तो उसे ये गतिविधियां बंद करनी होंगी। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा।

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

बता दें कि हाल ही में अब्दुल्ला की पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने कश्मीर में सरकार बनाई है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें भारत से अच्छे संबंध रखने हैं तो उन्हें ये सब चीजें बंद करनी होंगी। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। हम सब सम्मान से रहें और कामयाब हों। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि पाकिस्तान को इन आतंकी हमलों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ये भी पढ़ेंः- Ganderbal Terror Attack: आतंकी संगठन TRF ने ली गांदरबल हमले जिम्मेदारी, NIA ने शुरू की जांच

नहीं पूरी होगी 75 साल पुरानी मुराद

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वे 75 साल में कश्मीर को पाकिस्तान नहीं बना सके तो अब कैसे संभव है। आतंकवाद को खत्म करने का यही समय है, नहीं तो इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे। अगर वे हमारे बेगुनाह लोगों को मारेंगे तो बातचीत कैसे होगी। आपको बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में आतंकी हमला हुआ था। श्रीनगर लेह नेशनल हाईवे पर हुए इस हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें