जंगल में खेला जा रहा था लाखों का जुआ, पुलिस ने रेड मारकर जब्त कीं 6 कारें और…

16

madhya pradesh, शिवपुरी: शिवपुरी की खोड़ चौकी पुलिस ने ऐसे जुआरियों को पकड़ा है जो गुना और शिवपुरी से आकर जंगल में ऊंचे दांव पर जुआ खेलते थे। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी की और बड़े लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 6 कारें, 12 मोबाइल और 51 हजार 850 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया है कि ये जुआरी गुना, शिवपुरी, कोलारस और अन्य इलाकों से जंगल में आकर बड़े दांव लगाते थे। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर इन जुआरियों को पकड़ा है। बताया जाता है कि यहां शिवपुरी जिले के खोड़, खनियांधाना, पिछोर, बामौरकलां आदि जंगली इलाकों में जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेलते हैं, जिसमें शिवपुरी, झांसी के अलावा गुना, ग्वालियर आदि स्थानों से बड़े जुआरी आते हैं।

पुलिस को मिली थी लाखों रुपये का जुआ खेलने की सूचना-

खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि भौंती और खोड़ चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक सूचना पर वीरा के पास जंगल में छापा मारा तो वहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस को खोड़ चौकी क्षेत्र के खैरोना और वीरा गांव के बीच जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 6 कारें, 12 मोबाइल और 51 हजार 850 रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया गया कि पुलिस को जंगल में लाखों का जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि गुना और शिवपुरी से बड़े जुआरी जंगल में जुआ खेलने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha elections: आचार संहिता से पहले यूपी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

6 कार समेत अन्य पैसे बरामद-

सूचना के बाद पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने जुआरियों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने उनके पास से 51 हजार 850 रुपये नकद, 6 कारें और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस छापेमारी में पुलिस ने लोकेश शर्मा निवासी शिवपुरी, मुबीन खान निवासी कोलारस, सुखवीर, अजय कुशवाह निवासी गुना, प्रकाश जाटव बड़ौरी शिवपुरी, भानु साहू गुना, बनवारी कुशवाह बदौरी शिवपुरी, राहुल साहू गुना, ब्रजराज मिश्रा शिवपुरी, अजमेर रावत बड़ोदी और प्रमोद शर्मा शिवपुरी को पकड़ा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)