केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बिगड़े बोल, आशोक गहलोत को बताया ‘राजनीति का रावण’

14

gajendr sinh shekhaavat-aashok gahalot

जयपुर: राजस्थान पर भले ही अभी विधानसभा चुनाव दूर हो लेकिन राज्य में नेताओं के बयान में तल्खी बढ़ती जा रही है। इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) ने मुख्यमंत्री आशोक को लेकर विवादित बयान दिया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को ‘राजस्थान की राजनीति का रावण’ बताते हुए लोगों से उनका कार्यकाल समाप्त कर ‘राम राज्य’ लाने का आह्वान किया है। गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में भाषण देते हुए शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

शेखावत ने अपने भाषण के अंत में कहा, अशोक गहलोत अगर राजस्थान में राजनीति के रावण को खत्म करना चाहते हैं तो राजस्थान में राम राज्य लाने का संकल्प लें. केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान प्रश्नपत्र लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर भाजपा की सरकार आती है तो सीबीआई जांच होगी। फिर कई कांग्रेसी नेताओं की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली मेट्रो फिर हुई शर्मसार, अश्लील हरकत करते युवक का Video वायरल, DCW ने भेजा नोटिस

शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) ने कहा, ”राजस्थान में पेपर लीक हो जाते हैं। आरपीएससी पेपर लीक पर सीएम कह रहे थे कि इस मामले में कोई नेता या अधिकारी दोषी नहीं है। अब आरपीएससी का एक सदस्य पकड़ा गया है। सरकार बदलने दो। पेपर लीक मामले की होगी सीबीआई जांच कांग्रेस के कई नेता जेल जाएंगे, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

इसका जवाब देते हुए सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ट्वीट (हिंदी में) में कहा, गजेंद्र सिंह शेखावत जी का यह बयान घोर निंदनीय है। आप मुख्यमंत्री का अपमान नहीं कर रहे हैं बल्कि आप राजस्थान के लोगों का अपमान कर रहे हैं जो अपने मुख्यमंत्री को बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। सीएम गहलोत जिस तरह राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं, कमर तोड़ महंगाई से राहत दे रहे हैं, उसे भारतीय जनता पार्टी हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा में सीएम गहलोत के विकास से हताशा साफ नजर आ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)