Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCM गहलोत के घर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनकी सरकार की...

CM गहलोत के घर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनकी सरकार की विफलता के बांटे कार्ड

Shekhawat distributed cards

जोधपुरः राजस्थान बीजेपी महासचिव चन्द्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat ) और अन्य नेताओं ने शनिवार रात सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली। इस दौरान उनकी सरकार के फेल कार्ड बांटे गए। एक अगस्त को जयपुर में होने वाली नहीं सहेगा राजस्थान महारैली के लिए लोगों से समर्थन जुटाने के उद्देश्य से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, महासचिव चन्द्रशेखर समेत तमाम नेताओं ने शनिवार रात सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली।

साथ ही गहलोत सरकार की विफलता के कार्ड भी बांटे। नेताओं ने सड़क किनारे ठेला चालकों, दुकानदारों और राहगीरों के बीच फेल कार्ड बांटे और उन्हें राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में बताया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर कार्ड भी बांटे। प्रदेश महासचिव जगदीश छाबा, जिला महासचिव महेंद्र मेघवाल, मंडल अध्यक्ष ताराचंद गेहलोत, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, मनीष पुरोहित, श्यामसुंदर गौड़, हेमंत जैनानी, भेरूदास वैष्णव एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के फेल कार्ड आमजन को बांटे।

ये भी पढ़ें..MP: लगातार बारिश से नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ा, 10 जिलों में IMD का अलर्ट

भाजपा के प्रदेशव्यापी अभियान ‘राजस्थान नहीं बचाएंगे’ को लेकर शनिवार को संभाग स्तरीय बैठकें शुरू हो गईं। जोधपुर संभाग की बैठक जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में दो सत्रों में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश की गूंगी-बहरी, युवा व महिला विरोधी, भ्रष्टाचार व पेपर लीक में डूबी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश भर में ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’ के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें