Featured मनोरंजन

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ’गदर’, जानें कितनी हुई कमाई

gadar2 Gadar 2: मुंबईः सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर ’गदर 2’ (Gadar2) शुक्रवार (11 अगस्त) को रिलीज हो गई। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। यह साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदरः एक प्रेम कथा का सीक्वल है। जानकारी के मुताबिक, ’गदर 2’ (Gadar2) ने रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। एडवांस बुकिंग में 20 लाख टिकट बिके। ’पठान’ (Pathan) के बाद यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने भी ’गदर 2’ के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। ये भी पढ़ें..दूसरी बार मां बनने वाली थीं रानी मुखर्जी, पांच माह बाद... सलमान खान (Salman Khan) ने पोस्ट में लिखा है- ’ढाई किलो का एक हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर है। सनी पाजी अद्भुत हैं। गदर 2 (Gadar2) की पूरी टीम को बधाई। फिल्म ’गदर 2’ (Gadar2) में सनी देओल और अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा, मीर सरवर मुख्य भूमिका में हैं। जबकि फिल्म में रोहित चौधरी और मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)