G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत की मेजबानी (g20 leaders) में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए राष्ट्राध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और वैश्विक संगठनों के प्रमुखों ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का विनम्रता से अभिवादन किया। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने खादी शॉल पहनाकर सभी का स्वागत किया। महात्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता लीडर्स लाउंज में शांति दीवार पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
तमाम विदेशी नेताओं ने बाबू को दी श्रद्धांजलि
अब तक राजघाट पहुंचने वालों में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, स्पेन की उप राष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद।
ये भी पढ़ें..G20: शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने कि ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस (GBA) की घोषणा
G 20 in India | Visuals from Rajghat where G 20 leaders & other Heads of international organizations will pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath. pic.twitter.com/LOBRSoWNiO
— ANI (@ANI) September 10, 2023
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम, एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा,दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल,रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)