Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशModi-Meloni Selfie: प्रधानमंत्री मेलोनी की रील पर आया PM मोदी का रिएक्शन,...

Modi-Meloni Selfie: प्रधानमंत्री मेलोनी की रील पर आया PM मोदी का रिएक्शन, लिखा स्पेशल मैसेज

Modi-Meloniy Selfie, नई दिल्लीः इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो शेयर किया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की रील के वायरल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अब पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 13 जून को इटली गए हुए थे। लगातार तीन दिनों तक जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद वे 15 जून यानी आज भारत लौट आए। जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ में सेल्फी वीडियो बनाया। मेलोनी ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो में इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी (Georgia Meloni) ने कहती हैं, ‘सबको #Melodi टीम की तरफ से नमस्ते…’ पीएम मोदी भी इस वीडियो में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। ” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मेलोनी के सेल्फी वीडियो पर जवाब देते हुए रिपोस्ट कर लिखा, ”भारत और इटली मैत्री संबंध हमेशा मजबूत और बरकरार रहेंगे।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में भारत और इटली का झंडा भी लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ेंः-G-7 Summit: इटली से भारत लौटे पीएम मोदी, जानें आउटरीच सेशन में विश्व नेताओं के साथ किन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम बनने के बाद मोदी की पहली विदेश यात्रा

गौरतलब है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी। वे पांचवीं बार जी7 शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत का नजरिया पेश करने और कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने के बाद शनिवार को दिल्ली लौट आए। वैश्विक नेताओं से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को सफल बताया।

उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, “अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में एक बहुत ही सफल दिन रहा। वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत की और कई मुद्दों पर चर्चा की। हमारा लक्ष्य वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाने वाले प्रभावी समाधान बनाने के लिए मिलकर काम करना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करना है।” उन्होंने शानदार आतिथ्य के लिए इटली के लोगों और सरकार को धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें