G20 Summit: जी-20 बैठक के लिए सजी पर्यटन नगरी खजुराहो, देखें PICS

34

khajuraho-g20-summit-from-tomorrow

छतरपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में गुरुवार से जी-20 शिखर बैठक (G20 summit in Khajuraho) का दूसरा दौर शुरू होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। चंदेल शासकों की नगरी और यूनेस्को विरासत में शामिल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विदेशी मेहमान बुधवार शाम तक यहां पहुंचेंगे।

g20-summit-in-khajuraho

विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खजुराहो सहित पूरे जिले में आम लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। खजुराहो को आठ माह में दूसरी बार जी-20 समूह की बैठक (G20 summit in Khajuraho) की मेजबानी का अवसर मिला है। फरवरी में गुरुवार से जी-20, 4-जी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप का शिखर सम्मेलन दोबारा यहां हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक स्थानीय प्रशासन व्यवस्था और तैयारियों में जुटा हुआ है।

g20-summit-in-khajuraho

20 देशों के 55 प्रतिनिधि होंगे शामिल

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि यहां जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit in Khajuraho) में 20 देशों के 55 प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी स्वागत करेंगे। कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि नगर परिषद खजुराहो द्वारा आम जनता के सहयोग से प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा वार्डों में चंदेल कालीन समेत अन्य तालाबों, चौराहों व सड़कों पर भी सफाई अभियान चलाकर, रंग-रोगन, फूल-पौधे, लाइटिंग आदि कर सुंदर रूप दिया जा रहा है।

khajuraho-g20-summit

यह भी पढ़ें-MP: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आज CM शिवराज समेत तमाम वरिष्ठ नेता…

अर्थव्यवस्था, वित्त व विकास पर होगी चर्चा

khajuraho-g20-summit

जी-20 समूह की बैठकें (G20 summit in Khajuraho) 21 सितंबर को खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में शुरू होंगी, जिसमें अर्थव्यवस्था, वित्त और बुनियादी ढांचे के विकास के विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, 22 सितंबर को दोपहर के भोजन के बाद विदेशी देशों के प्रतिनिधि खजुराहो के आदिवर्त संग्रहालय और पश्चिमी मंदिर समूह के मंदिर जाएंगे। प्रतिनिधि 23 सितंबर को सुबह योग कक्षा में भी शामिल होंगे और फिर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खजुराहो मेला मैदान में क्रिकेट खेलेंगे। शाम 6:40 बजे स्पाइस जेट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)