spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशG-20 Summit: झारखंडी व्यंजनों के मुरीद हुए मेहमान, बोटिंग व खरीदारी का...

G-20 Summit: झारखंडी व्यंजनों के मुरीद हुए मेहमान, बोटिंग व खरीदारी का उठाया लुत्फ

g-20-meeting

रामगढ़ः पतरातू डैम के किनारे बना रिजाॅर्ट शुक्रवार को विदेशी मेहमानों के स्वागत में व्यस्त था। मध्यम संगीत व पक्षियों की चहचहाट के बीच झारखंड के रमणीय वातावरण ने जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आये मेहमानों का मन मोह लिया। कुछ मेहमान पलाश के फूलों को निहार रहे थे तो वहीं कुछ बोटिंग का आनंद लेते हुए दिखाई दिये। ढोल व नगाड़ों की थाप पर झारखंड के कलाकारों ने मेहमानों का रिजाॅर्ट में स्वागत किया।

जेएसएलपीएस के उत्पादों की खरीदारी –

जी-20 की बैठक में आए विदेशी मेहमानों के लिये रिजाॅर्ट के किनारे जेएसएलपीएस उत्पादों के स्टाॅल लगाये गये थे। साथ ही, खादी ग्राम उद्योग की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। झारखंड के प्रोड्क्ट्स को लेकर मेहमान उत्सुक दिखाई दिये। उन्होंने स्टाॅलों से कई खाद्य प्रोडक्ट भी खरीदे। इसके अलावा मेहमानों ने खादी ग्राम उद्योग के स्टाॅल पर मौजूद उत्पादों की जानकारी भी ली।

jharkhand-g-20-meeting

यह भी पढ़ें-Election Result: पूर्वोत्तर में मिली जीत के बाद PM मोदी ने…

झारखंड के वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी –

झारखंड की संस्कृति व संगीत से जुड़े वाद्य यंत्र विदेशी मेहमानों के लिये आकर्षण का केंद्र रहे। यहां राज्य के विशेष वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। मेहमानों ने इन वाद्य यंत्रों में अपनी गहरी रुचि दिखाते हुए इनके विषय में जानकारी ली।

jharkhand-g-20

मेहमान नवाजी के कायल हुए मेहमान –

रांची में जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने आए विदेशी मेहमानों को मेहमान नवाजी काफी पसंद आई। उन्होंने बताया कि झारखंड की प्राकृतिक खूबसूरती आकर्षित करने वाली है। यहां उन्हें मेहमान नवाजी बेहतरीन लगी। झारखंड के लोक नृत्य को भी मेहमानों ने खूब सराहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें