Home फीचर्ड ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, सिर्फ अक्टूर में ही 14 बार...

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, सिर्फ अक्टूर में ही 14 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को देशभर में फिर से बढ़ गई है। तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में डीजल अब 102.52 रुपये प्रति लीटर जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.57 रुपये है।

ये भी पढ़ें..असम की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार शुरू

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमतों में अब पिछले 23 दिनों में से 19 बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इस दौरान इसकी खुदरा कीमत में 5.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है।

अक्टूबर में अब तक 14 बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

अक्टूबर महीने की बात करें तो तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दामों इजाफा हुआ है। इस महीने में अब तक 14 बार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। पेट्रोल जहां 4.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल 4.70 रुपये तक बढ़ गया है। कच्चा तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल में इजाफा होना तय है। इस बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं। हम पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version