नई दिल्लीः इस माह 14 मार्च से खरमास लगने जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार खरमास में कोई भी शुभ काम नही किये जाते हैं। खरमास को मलमास भी कहा जाता है। हर माह सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। इसे संक्राति कहा जाता है और जब सूर्य गुरू ग्रह की राशि धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो उस एक माह को खरमास या मलमास कहा जाता है।
इस माह खलमास 14 मार्च को लग रहा है और यह 14 अप्रैल तक चलेगा। इस तरह एक माह तक भूमि पूजन, मांगलिक कार्यक्रम और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नही किये जाते हैं। वहीं खरमास के दौरान भगवान की पूजा आराधना करना बेहद शुभ फलदायी होता है। खरमास के दौरान भगवान सूर्य की उपासना अवश्य करनी चाहिए। प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करके भगवान सूर्य का ध्यान करना चाहिए और संध्या वंदन भी करना चाहिए। इससे भगवान सूर्य की कृपा से आपके मान-सम्मान और तरक्की में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ेंःकोविशील्ड वैक्सीन कोरोना के ब्राजील वेरिएंट में भी है कारगर, रिपोर्ट…
इसके साथ ही खरमास में भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास रहेगा। खरमास में दान करना भी बेहद शुभ होता है। इस दौरान ब्राह्मण, गुरू और साधुओं की सेवा करनी चाहिए। इसके साथ ही गौ माता की सेवा भी करनी चाहिए।