Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाMagh Month 2023: मकर संक्रांति, बसंत पंचमी से लेकर मौनी अमावस्या तक,...

Magh Month 2023: मकर संक्रांति, बसंत पंचमी से लेकर मौनी अमावस्या तक, जानें माघ माह के सभी व्रत-त्योहार

नई दिल्लीः हिंदू कैलेंडर के 11वें माह माघ मास की शुरूआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। माघ माह में स्नान-दान से पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। इस माह कई व्रत और त्योहार मनाये जाते हैं। माघ माह भगवान सूर्य के साथ मां गंगा, भगवान गणपति और भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित हैं। इस माह इनकी विशेष पूजा और आराधना का विधान है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 7 जनवरी (शनिवार) से माघ मास की शुरूआत हो चुकी है और 5 फरवरी को पूर्णिमा के दिन इस माह का समापन होगा। इस माह संकष्टी चतुर्थी, सकट चौथ, मौनी अमावस्या, कालाष्टमी, मकर संक्रांति जैसे व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। आइए जानते है। इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की तिथि।

माघ मास के व्रत और त्योहार
10 जनवरी, मंगलवार- गणेश संकष्टी चतुर्थी
13 जनवरी, शुक्रवार – मंगल मार्गी
13 जनवरी, शुक्रवार- लोहड़ी पर्व
14 जनवरी, शनिवार – सूर्य गोचर
14 जनवरी, शनिवार – मकर संक्रांति, खरमास समापन, लोहड़ी
15 जनवरी, रविवार – पोंगल
17 जनवरी, मंगलवार – शनि गोचर
18 जनवरी, बुधवार – षटतिला एकादशी व्रत
19 जनवरी, गुरुवार – प्रदोष व्रत (कृष्ण)

ये भी पढ़ें..Satyanarayan Katha Dates 2023: भगवान सत्यनारायण की कथा के लिए यहां देखें पूरे साल की लिस्ट, जानें तिथि-शुभ मुहूर्त

20 जनवरी, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
21 जनवरी, शनिवार – माघ (मौनी) अमावस्या
22 जनवरी, रविवार – माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
26 जनवरी, गुरुवार – बसंत पंचमी
28 जनवरी, शनिवार – रथ सप्तमी
30 जनवरी, सोमवार – माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त
1 फरवरी, बुधवार- जया एकादशी, भीष्म द्वादशी
2 फरवरी, गुरुवार- प्रदोष व्रत
5 फरवरी, रविवार- माघ शुक्ल पूर्णिमा, ललिता जयंती, संत रविदास जयंती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें