Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘अफवाह’ से लेकर ‘आजम’ तक, मई में रिलीज हो रही हैं कई...

‘अफवाह’ से लेकर ‘आजम’ तक, मई में रिलीज हो रही हैं कई बड़ी फिल्में

jogira-sa-ra-ra

मुंबईः गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और लगभग कई स्कूलों में छुट्टियां भी हो चुकी हैं। ऐसे में अधिकतर लोग समर वेकेशन की तैयारियां कर रहे होंगे। आप भी वेकेशन एंजॉय करने के लिए तरह-तरह के प्लान बना रहे हैं। घूमने के साथ ही फिल्म देखना भी एक अच्छा विकल्प होता है। तो अगर आप भी दोस्तों या फिर परिवार के साथ कोई फिल्म देखने जाना चाह रहे हैं तो इस लिस्ट को एक बार जरूर पढ़ लें। मई माह में एक से बढ़कर एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइए देखते हैं कौन सी हैं ये फिल्में?

‘द केरला स्टोरी’

इस्लामिक जिहाद और धर्मांतरण पर आधारित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 05 मई को रिलीज हो गई है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है और विपुल अमृतपाल शाह फिल्म के निर्माता हैं। निर्माताओं का यह दावा है कि ‘द केरला स्टोरी’ में सच्ची कहानी पेश की गयी है। इस फिल्म में केरल में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण और उन्हें आतंकवादी बनाए जाने की कहानी दिखायी गयी है। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। इस वजह से दर्शकों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।

अफवाह

फिल्म ’अफवाह’ आपके वेकेशन का मजा दोगुना कर सकती है। फिल्म को सुधीर मिश्रा ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, शारिब हाशमी और सुमीत व्यास मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने किया है। फिल्म ’अफवाह’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आईबी 71

फिल्म ‘आईबी 71’ एक स्पाई थ्रिलर है। फिल्म में एक्टर विद्युत जामवाल और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे। विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन फिल्म के रोमांच को दोगुना कर देगा। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। विद्युत जामवाल के फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भूषण कुमार, एक्शन हीरो फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।

जोगीरा सारा रा

‘जोगीरा सारा रा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। ट्रेलर देखने के बाद लोगों की फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ गयी है। फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि मैरिज एक टॉर्चर है और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है? फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। संजय मिश्रा भी फिल्म में सहायक भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है।

म्यूजिक स्कूल

हिंदी और तेलुगु में निर्मित ‘म्यूजिक स्कूल’ एक भारतीय संगीतमय फिल्म है। इसमें शरमन जोशी और श्रिया सरन अभिनय करते हुए नजर आयेंगे। फिल्म में कुल 11 गाने हैं। ग्यारह में से तीन गाने द साउंड ऑफ म्यूजिक के हैं। फिल्म अगले सप्ताह 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें..किंग खान के फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार, ‘Jawan’…

आज़म

’आज़म’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता और रजा मुराद मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। जिमी शेरगिल फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में जिम्मी शेरगिल खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।

’हनुमान’

प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देषित फिल्म ‘हनुमान’ 12 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का टीजर काफी सुर्खियों में रहा। फिल्म की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं के पात्रों पर आधारित है। फिल्म ‘हनुमान’ पांच भाषाओं में तेलुगू के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें