मनोरंजन

Covid Cases: देश के इस राज्य में बढ़ें कोरोना के नए मामले, एक दिन में आए इतने केस

Covid Cases: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। जिसमे अब पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि बीते 26 दिसंबर की शाम तक पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए है। जिससे चालू सीजन के दौरान राज्य में प्रभावित लोगों की कुल संख्या 10 हो गई। Covid cases: तेलंगाना में 4 कोविड के नए मामले, सावधानी बरतने की दी सलाह

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच नए मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, इन सभी का फिलहाल कोलकाता के 2 अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि, 'उन सभी पांचों की जीनोम अनुक्रमण ये पता लगाने के लिए की जाएगी कि, क्या ये नए सब-वेरिएंट जेएन. 1 के मामले हैं।' बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के 5 मामले सामने आए थे। जिनमें से एक प्रभावित 6 महीने का बच्चा था। उनके लिए जीनोम अनुक्रमण भी किया गया था और राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये थी कि परीक्षण में नए सब-वेरिएंट जेएन. 1 नहीं आया। Corona Update UP: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लखनऊ में दी दस्तक

स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहें अधिकारी

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, हालांकि पश्चिम बंगाल में अब तक कोई ताजा स्वास्थ्य दिशानिर्देश जारी नहीं किया गया है। लेकिन विभाग के अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहें हैं। अधिकारी ने ये भी बताया कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए अभी दिशानिर्देश जारी करने की कोई जरूरत नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)