यात्रियों को भीड़ से मिलेगा निजात, दिल्ली-छपरा स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़े

0
28
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 05316 दिल्ली-छपरा स्पेशल, 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल और 05303 गोरखपुर-कोयम्बटूर स्पेशल सहित कई ट्रेनों के फेरे आगे की तारीखों में बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05537 दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को अब 28 दिसम्बर तक चार बढ़े हुए फेरों में किया जाएगा।

वापसी में 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 29 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चार बढ़े हुए फेरों में किया जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ होकर चलने वाली 05316 दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन 15 और 18 नवम्बर को अतिरिक्त फेरों में दिल्ली से चलाई जाएगी, जबकि 05315 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब 17 नवम्बर को छपरा से चलाई जाएगी। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 05304 कोयम्बटूर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 15 नवम्बर को कोयम्बटूर से चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन ब्लास्ट की जांच करेगी NIA, शर्तों के साथ…

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर को गोरखपुर से चलाई जाएगी,जबकि 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17 नवम्बर को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जाएगी। 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन 15 नवम्बर को छपरा से चलाई जाएगी, जबकि 05194 पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर को पनवेल से चलाई जाएगी। 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर को गोरखपुर से चलाई जाएगी, जबकि 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 नवम्बर को अमृतसर से चलाई जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…