खेल

टेनिस स्‍टार नडाल ने जीता 300वां ग्रैंड स्‍लैम मैच, केवल दो खिलाड़ी कर पाए ऐसा

पेरिसः स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी 300वां ग्रैंड स्लैम मैच जीत हासिल करते हुए फ्रेंच ओपन 2022 के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रेंचमैन कोरेंटिन मौटेट को शिकस्त दी। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। नडाल, रोजर फेडरर (369 जीत) और नोवाक जोकोविच (324) के बाद ग्रैंड स्लैम में 300वीं जीत हासिल करने वाले केवल तीसरे टेनिस खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक ! सड़क किनारे बैठे एक ही परिवार के पांच लोगों को ट्रक ने रौंदा, सीएम ने जताया शोक

इससे पहले जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव और दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी। ज्वेरेव ने तीन घंटे 36 मिनट तक चले मैच में बेज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी। वहीं, जोकोविच ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-2, 6-3, 7-6(4) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला दो घंटे और 16 मिनट तक चला।

बता दें कि नडाल को टाइम मैगजीन ने साल 2022 के 100 सबसे प्रभावी लोगों में शामिल किया है। उनके अलावा इस लिस्ट में खेल से जुड़ा सिर्फ एक व्यक्ति शामिल है। टॉम ब्रैडी को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। टाइम मैगजीन ने इस लिस्ट की घोषणा की थी। इसके साथ ही ब्रैडी ने नडाल की तारीफ भी की और कहा कि यह टेनिस खिलाड़ी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)