Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरविवार से होगा मुफ्त राशन वितरण महाअभियान का आगाज, 15 करोड़ कार्ड...

रविवार से होगा मुफ्त राशन वितरण महाअभियान का आगाज, 15 करोड़ कार्ड धारक होंगे लाभान्वित

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण महाअभियान का आगाज रविवार को होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में सबसे बड़े राशन वितरण अभियान की शुरुआत करेंगे। सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की डबल डोज देने जा रही है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों को बड़ा सहारा देने के लिए शुरू हो रहे इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार से शुरू होने जा रहे राशन वितरण के महा अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं। गौरतलब है कि महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवम्बर में खत्म हो रही थी, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने तीन नवम्बर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें-एक जनवरी से अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करेगा वियतनाम

इसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का बड़ा काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें