international Yoga day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पार्कों में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

0
40
yoga

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए निरंतर चल रहे योगाभ्यास एवं योग कार्यक्रमों के लिए प्राधिकरण के समस्त पार्कों में प्रवेश नि:शुल्क हो गया है। लखनऊ में प्राधिकरण के तमाम पार्क हैं, जो सुबह के वक्त लोगों से भरे रहते हैं। वहां सुबह के वक्त सरकारी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं समूहों के लोगों की ओर से योग का अभ्यास किया जा रहा है और लोगों को उसमें आमंत्रित भी कर रहे हैं। इसमें पार्कों में योगाभ्यास के लिए आने वाले लोगों को शुल्क ना देना पड़े, इसके लिए लखनऊ के जननेताओं की ओर से विचार विमर्श किया गया और इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने 22 जून तक शुल्क ना लेने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: सीएम गहलोत के भाई आवास पर CBI का छापा

शुक्रवार की सुबह इंदिरा नगर इलाके में सी ब्लॉक में विवेकानंद पार्क में योगा ट्रेनर बीके सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों का जुटना हुआ। लोगों के बीच एक वातावरण बनाया गया और योग का एक घंटे अभ्यास चला। योग अभ्यास में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने बड़ी संख्या में भागेदारी की। इंदिरा नगर की तरह अलीगंज क्षेत्र में पार्कों में लोग जुटे और योगाभ्यास किया। सुबह बुजुर्गों ने पार्क में पहुंचकर योगाभ्यास में सहभागिता की।

जनेश्वर मिश्रा पार्क और लोहिया पार्क में तो पूरे वर्ष ही योग करते हुए लोगों को देखा जा सकता है। दोनों ही पार्कों में एक हजार के करीब लोगों का आवागमन होता है। ये पार्क लोगों के सुबह की सैर का मुख्य स्थान है तो यहां योग कराते हुए मास्टर भी मिल जाते हैं। दोनों ही पार्कों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बड़े कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में जनभागीदारी होनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)