देश हेल्थ

Covid Booster Dose: आज से 18 से 59 आयु वर्ग वालों को नि:शुल्क लगेगी प्रीकॉशन डोज

गाजियाबाद: अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दी जा रही नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज (covid booster dose) अब 18 से 59 आयु वर्ग वाले लाभार्थियों को भी शुक्रवार से नि:शुल्क दी जाएगी। अब तक इन लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकॉशन डोज के लिए भुगतान करना पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में समाप्त होंगे सहायक आरक्षक के पद, मंत्रिपरिषद की बैठक...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ भवतोष शंखधर ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में शासन से आज गाइडलाइन प्राप्त हो गई हैं। शुक्रवार से नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज (covid booster dose) सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर शुरू कर दी जाएगी। प्रीकॉशन डोज उन्हीं लाभार्थियों को लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया जनपद में 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले करीब 24 लाख लाभार्थी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन लाभार्थियों को कोविडरोधी टीके की दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है, वह अपने नजदीकी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। लाभार्थी अपने साथ टीकाकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल ले जाना न भूलें। उन्होंने बताया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, कम ही सही लेकिन जनपद में रोजाना कोविड के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में कोविड टीकाकरण जरूरी है। इसके साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करते रहें और हाथों की सफाई का भी ध्यान रखें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…