Home अन्य करियर Hamirpur: डाॅक्टर व इंजीनियर बनने के सपने को लगेंगे पंख, होनहार छात्रों...

Hamirpur: डाॅक्टर व इंजीनियर बनने के सपने को लगेंगे पंख, होनहार छात्रों को सरकार दे रही निःशुल्क कोचिंग

हमीरपुर (Hamirpur): अब होनहार व प्रतिभाशाली बच्चों के डाॅक्टर व इंजीनियर बनने के सपने को सरकार पूरा करेगी। शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की गई एक विशेष पहल के तहत ब्वाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में कोचिंग कक्षाएं शुरू की गईं। इस कोचिंग में बच्चों को निःशुल्क जेईई व एनईईटी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

इन कक्षाओं के लिए चयनित बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित की कोचिंग दे रहे हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में काम कर रही है और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को जेईई और एनईईटी परीक्षा के लिए कोचिंग प्रदान करने की पहल की है।

ये भी पढ़ें..Himachal Weather Update: हिमाचल के 11 शहरों का तापमान लुढ़का, केलांग में -5 डिग्री दर्ज हुआ पारा

50-50 छात्रों का चयन

जेईई और एनईईटी परीक्षा की कोचिंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से 50-50 छात्रों का चयन किया गया है। इन बच्चों के लिए शनिवार से ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में विशेष कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। इन कक्षाओं में विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई अन्य कदम भी उठाये जायेंगे, ताकि ये बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version