कोरबा: कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को जेवर चमकाने के नाम पर 2 ठगों ने सोने के मंगलसूत्र को गायब कर दिया। यहां रेलवे स्टेशन रोड वायरलेस ऑफिस के पीछे रहने वाले रविंद्र झा किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनके दो बच्चे कोचिंग क्लास गए हुए थे। रविंद्र की पत्नी संगीता घर में अकेली थी। इसी दौरान 2 युवक उनके घर पहुंचे। उन्होंने संगीता से पीतल और तांबे की मूर्तियों और जेवर को पाउडर से चमकाने की बात कही।
संगीता उनके झांसे में आ गई। उसने तांबे से बने गणेश जी की मूर्ति उन्हें साफ करने के लिए दी। आरोपितों ने मूर्ति को चमका दिया। इससे प्रभावित होकर संगीता ने आरोपितों को सोने का मंगलसूत्र साफ करने को दिया।
ये भी पढ़ें..CM योगी बोले-प्रकृति के साथ तारतम्य बनाने के अद्भुत संयोग का…
जरा सी चूक और हो गई ठगी –
ठगों ने महिला को अपनी बातों में फंसाए रखा। इस बीच किसी काम से महिला घरेलू काम के लिए अंदर गई और थोड़ी देर बाद जब वो वापस लौटी, तो दोनों युवक मंगलसूत्र लेकर गायब हो चुके थे। जिसकी जानकारी संगीता ने अपने पति को दी। पति ने अपने स्तर पर अनजान युवकों की खोज भी की, पड़ोसियों और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। तब जाकर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया।
कोतवाली प्रभारी ने की सतर्क रहने की अपील –
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि महिला संगीता झा की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ठग गिरोह से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, उसके बावजूद लोग जालसाजों के झांसे में आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कभी भी आपके गली-मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)