सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर 14 लाख की ठगी, 5 के खिलाफ केस दर्ज

31

कैथल: सस्ते रेट पर सोना दिलवाने के नाम पर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव दुब्बल निवासी बजिंद्र की शिकायत पर जोगिंद्र नगर मंडी हिमाचल निवासी संजीव कुमार, केवल कृष्ण, गांव काकौत निवासी बलकार और कृष्ण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बजिंद्र ने 23 जून 2022 को एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच अपराध शाखा ने की और अब सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी संजीव कुमार और बलकार से चार साल से जान पहचान थी। बलकार ने कहा था कि वह ऐसे व्यक्तियों को जानता है जो सस्ते भाव में सोना बेचने का काम करते हैं। वह उसे 35 हजार रुपये तोला के हिसाब से सोना दिलवा देगा। वह उसकी बातों में आ गया और सोना लेने के लिए राजी हो गया। संजीव ने कहा कि पहले 50 हजार रुपये जमा करवा दो बाकी बाद में दे देना। दो जून 2022 को उसने उसके भतीजे संदीप के नंबर से उनके खाते में 50 हजार रुपये जमा करवा दिए थे।

रुपए लेने के बाद उन्होंने तीन जून को उसे हनुमान वाटिका कैथल में बुला लिया था। वहां उसे विश्वास दिलाया गया कि उसे 35 हजार रुपये तोला के हिसाब से खरा सोना दिलवाएंगे। उसकी सारी जिम्मेदारी भी उनकी ही होगी। उनकी बातों में आकर उसने 13 लाख 50 हजार रुपये की नकदी दे दी। एक सप्ताह के बाद उसने संजीव कुमार और बलकार को फोन किया और सोना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन लगेंगे। दोबारा उसने एक सप्ताह बाद फोन किया तो उस समय भी उन्होंने जवाब दिया कि अभी एक सप्ताह और लगेगा। उसके बाद संजीव कुमार, बलकार उसके साथियों ने उसके फोन रिसीव करना बंद कर दिया। जांच अधिकारी एसआई कुलविंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…