पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पार्टी के नेताओं को बनाया शिकार

28

Revenue department official caught taking bribe

 

भोपालः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड तनिष छाजेड़ को बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 20 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं से पैसों की मांग की थी। इसके अलावा उस पर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात में एक बीजेपी नेता से पांच लाख रुपये लेने का भी आरोप है। बेंगलुरु पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

कई दिनों से थी तलाश

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पिछले महीने आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं से रंगदारी वसूलने की कोशिश की थी। इस मामले में भोपाल के कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने आरोपियों को बुलाकर गिरफ्तार करवाया था। उसने पूछताछ में तनिष्क छाजेड़ का नाम लिया था, जो फरार था। जिसे करीब तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह के एक मामले में बेंगलुरु पुलिस को भी उसकी तलाश थी। बुधवार को राजधानी पहुंची बेंगलुरू पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। वहां से कार्रवाई पूरी होने के बाद भोपाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ेंः-रूस की आर्मी के लिए ऑप्टिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका 45 लोग गंभीर, हमले की आशंका

उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नाम पर गुजरात के एक भाजपा नेता से पांच लाख रुपये लेने का भी आरोप है। उसने राजस्थान के गृह मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री और आप सांसद संजय सिंह के नाम पर भी फोन किया और पैसे मांगे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)