Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअमेरिकी डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, ऐसे देते...

अमेरिकी डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

 

जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने वाले पति पत्नी बापर्दा गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये नकद बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डॉलर का लालच देकर सुनसान जगह बुलाकर वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डॉ. राजीव पचार ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने वाले श्याम मालव (27) और उसकी पत्नी सुफिया(35) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किशनगंज जिला बारा हाल सीतारामपुरा सांगानेर के रहने वाले है। आरोपियों ने पूछताछ में इसी तरह की दो वारदातों को अंजाम देना कबूला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पति-पत्नी कचरा बीनने का कार्य करते है जो कचरे में विदेशी डॉलर मिलने की कहकर स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को लालच में लेते है।

साथ ही सस्ते दामों पर डॉलर बेचने का झांसा देकर बड़ी रकम ठग लेते हैं। आरोपित अखबार से कागज के बंडल बना उन पर ऊपर एक-दो डॉलर के नोट लगाकर गड्डियां बनाकर एक थैले में रखते है। थैले को खोलकर ऊपर के नोट दिखाकर पुलिस व अन्य लोगों को पता चलने की बात कहकर जल्दी से डील फाइनल कर देते है। आरोपित पीड़ित को किसी सूने स्थान पर डॉलर गिनने की बात कह शीघ्र ही घटनास्थल से अपनी बाइक, स्कूटी से गायब हो जाते है। इस संबंध में पीड़ित विनोद चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था कि 13 जनवरी को डॉलर दिखा कर डॉलर के बदले मे भारतीय मुद्रा लेने का झांसा देकर उसे सुनसान जगह बुलाकर 80 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित किया और फिर आरोपियों को धर-दबोचा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें