Wednesday, April 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकन्या महाविद्यालय में PMKVY में 32 लाख का गबन, चार पर केस...

कन्या महाविद्यालय में PMKVY में 32 लाख का गबन, चार पर केस दर्ज

सोनीपत: खरखौदा स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत सरकार से मिली राशि में 32 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कोर्स में अपात्र छात्राओं को दाखिला देकर राशि हड़पी गई है। इस मामले में प्रबंधन व एसबी स्क्वायर कंसलटेंसी सर्विसेज से जुड़े चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

PMKVY में एडमिशन के नाम पर हुआ धोखा

सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राज सिंह ने खरखौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पांच कोर्स चलाए गए थे। इन कोर्स में प्रशिक्षण के लिए 30 प्रतिशत, 50 प्रतिशत व 20 प्रतिशत का भुगतान तय किया गया था। हालांकि जांच में सामने आया कि फर्जी तरीके से 300 से अधिक ऐसी छात्राओं को प्रशिक्षण में दाखिला दिलाया गया, जो इस योजना के तहत पात्र ही नहीं थीं। जानकारी के अनुसार एसबी स्क्वायर कंसलटेंसी फर्म की ओर से कन्या महाविद्यालय के लिए 68,56,821 रुपये जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः-UP Madrasa Act: यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली मान्यता, जानें क्या है कानून

जांच में नहीं मिले कई बिल

इसमें से 32,41,337 रुपये एक निजी खाते में जमा किए गए। यह खाता तत्कालीन महासचिव धर्मपाल रोहिल्ला के नाम से संचालित किया जा रहा था। इस खाते से महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश बोरा को छह लाख रुपये का ट्रांजक्शन किया गया। जांच में पता चला कि महाविद्यालय में 12,53,000 रुपये के बिलों में से कई बिल बिना तारीख के थे और कुछ बिल गुम हो गए थे। इसके अलावा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति का रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया था।

जांच रिपोर्ट के आधार पर अंकित गर्ग (फर्म संचालक), वसुंधरा (सह-संचालक), सुरेश बोरा (पूर्व प्राचार्य) और धर्मपाल (महासचिव, शिक्षा समिति) के खिलाफ खरखौदा थाने में आपराधिक साजिश और गबन का मामला दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें