टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ईडी ने एक जालसाज को किया गिरफ्तार

34
main-gang-leader-arrested-

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग से टेंडर दिलाने का वादा कर व्यक्तियों और संस्थाओं को ठगने के आरोप में कोलकाता में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कस्बा इलाके के निवासी बुधादित्य चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है।

2019 से चल रहा था गोरखधंधा

वह खुद को हार्वर्ड विश्वविद्यालय का शोधकर्ता बताता था और राज्य के स्वास्थ्य विभाग से टेंडर आवेदन पास कराने का वादा कर कई लोगों से करोड़ों रुपये ठगता था। दो साल पहले यानी कि 2022 में प्रवर्तन निदेशायल ने दर्ज एक केस के बार में इन्वेस्टिगेशन शुरू की थी। जिसके आधार पर जांच एजेंसी को पता चला कि धोखाधड़ी अब से नहीं बल्कि 2019 से हो रही थी।गुरुवार को युवकी गिरफ्तारी के बार में बताते हुए ईडी के सूत्र ने बताया कि उसे बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ेंः-दहशतगर्दों की अब खैर नहीं, कठुआ में आतंकियों की तलाश तेज, हिरासत में लिए गए 24 लोग

अब तक 35 करोड़ की ठगी का अनुमान

उससे पहले काफी देर तक पूछताछ की गई। 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की रकम ठगने के अलावा आरोपी ने बेंगलुरु की एक संस्था से भी 26 करोड़ रुपये की ठगी की है। ईडी अधिकारियों के अनुमान के अनुसार, उसने 2019 से अब तक विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं से 35 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। उसके गिरोह में और भी कई लोग हैं जो लोगों को फंसाकर जाल बिछाते थे। उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)