Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसिपाही भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, तीन गिरफ्तार, अवैध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

सिपाही भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा, तीन गिरफ्तार, अवैध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

 

सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले में फर्जी तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने का काम करने वालों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत गिरफ्तार कर लिया गया। सदर थाना में डीएसपी मुख्यालय एजाज हाफिज मणि ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गश्ती के दौरान सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सूरज कुमार उर्फ ​​नीरज कुमार, पिता शैलेन्द्र सिंह वार्ड नंबर 7 थाना बेलदौर जिला खगड़िया। जो वर्तमान में रानी गली कृष्णा नगर बटराहा स्थित एक किराये के मकान में रहता है। वो अपने साथियों के साथ मिलकर आगामी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से पैसे लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने का फर्जी एवं अवैध काम कर रहा है।

घेराबंदी का पकड़े गए आरोपी

सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक विक्की रविदास पुलिस बल के साथ रानी गली कृष्णा नगर बटवारा स्थित सूरज कुमार उर्फ ​​नीरज कुमार के घर की घेराबंदी करने लगे। तो पुलिस को देख कर तीन लोग घर से बाहर निकल कर भागने लगे। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने आसपास मौजूद सशस्त्र बलों की मदद से भाग रहे तीन लोगों को घेरकर पकड़ लिया, जिसमें सूरज कुमार, रामकृष्ण कुमार और अक्षय कुमार शामिल थे।

घर की तलाशी में मिली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जब हम गिरफ्तार सूरज के घर की तलाशी लेने लगे तो तलाशी के दौरान घर से अवैध सामान बरामद हुआ। जिसमें एक छोटा मेन पिक बोर्ड वॉकी टॉकी, एंटीजन डिवाइस, दो टुकड़े, तीन ब्लूटूथ कॉलिंग डिवाइस, दो माचिस के आकार के एटीएम कार्ड, वॉकी टॉकी के 3 एयर फोन, कान में एयर टुकड़ा डालने के लिए दो छोटे चिमटे शामिल हैं। एक एंटीजन डिवाइस का चार्जर और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता हुई बैठक, पाकिस्तान का पानी रोकने सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, मार्कशीट, आधार कार्ड और कई अन्य प्रमाणपत्र भी बरामद किये गये हैं। छापेमारी के दौरान 85 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें