Home प्रदेश धोखाधड़ी! ऑनलाइन ऑर्डर किया ‘Smart Watch Fraud’, घर पहुंचा 5 रुपये वाला...

धोखाधड़ी! ऑनलाइन ऑर्डर किया ‘Smart Watch Fraud’, घर पहुंचा 5 रुपये वाला घड़ी साबुन

Smart watch fraud in gwalior: भारत में ऑनलाइन धोखाड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। दरअसल आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन भी धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जो हैरान करने वाले है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उठे सवाल 

यहां एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ‘स्मार्ट वॉच’ (Smart Watch) ऑर्डर की थी, लेकिन जब पार्सल डिलीवर करने युवक आया और शख्स ने डिलीवरी पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। डिलीवरी बॉक्स में एक चीज थी, जिसके नाम की वजह से ये गलती हुई।

इस शख्स को ‘स्मार्ट वॉच’ की जगह 5 रुपये वाला घड़ी डिटर्जेंट साबुन दे दिया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉक्स में ‘घड़ी साबुन’ रखा हुआ है और डिलीवर करने आया शख्स भी खड़ा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऑनलाइन सुविधाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- VIDEO: जब पंत को रन आउट होने से बचाने के लिए ‘मेंढक’ की तरह उछलने लगे सरफराज

ऑनलाइन ऑर्डर की थी 499 रुपये की घड़ी निकला साबुन

मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल ठाकुर नाम के शख्स जो कि ठेकेदार हैं, उन्होंने ऑनलाइन 499 रुपये की ‘स्मार्ट वॉच’ ऑर्डर की थी, लेकिन जब उन्होंने डिलीवरी करने आए शख्स के सामने अपना पार्सल खोला तो उसमें 5 रुपये की घड़ी और डिटर्जेंट साबुन मिला। जिससे वह हैरान रह गया। फिलहाल धोखाधड़ी का शिकार हुए शख्स ने इसकी शिकायत की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version