फतेहाबाद: जमीन का मालिक नहीं होने के बावजूद जमीन बेचकर पैसे ऐंठने के मामले में एक महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को शिकायत दी है। मामले में पुलिस ने जमीन बेचने वाले जीता सिंह के अलावा हलका पटवारी, नायब तहसीलदार व नंबरदार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नन्हेड़ी निवासी किरणदीप कौर ने बताया कि वह परिवार के साथ गांव जापतेवाला के खेतों में ढाणी बनाकर रहती है। उसका रास्ते को लेकर विवाद था। इस पर जीता सिंह उर्फ अजीत सिंह ने रास्ते के लिए दो मरले जमीन 75 हजार रुपये में उसे बेच दी और सितम्बर 2020 में उसके नाम कुलां में रजिस्ट्री भी करवा दी तथा वकील व अन्य खर्च के नाम पर 14 हजार रुपये और ले लिए। जब वह हलका पटवारी के पास गई तो उसने उसे दो मरले जमीन का इंतकाल दे दिया और कहा कि जल्द ही नई जमाबंदी में उसका बतौर मालिक नाम आ जाएगा। इसके बाद अक्टूबर 2021 में जब नई जमाबंदी आई और उसने नई जमाबंदी निकलवाई तो पाया कि उसके नाम कोई जमीन नहीं थी। जब वह पटवारी के पास गई तो पटवारी ने बताया कि जीता सिंह ने जिस जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी वह उसका मालिक नहीं था इसलिए उसका इंतकाल खारिज हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-वित्त मंत्री ने बताया क्यों लगाया गया क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स, कानूनी मान्यता से नहीं है मतलब
महिला ने आरोप लगाया कि जीता सिंह ने हलका पटवारी व उपतहसीलदार से सांठ-गांठ कर भूमि का मालिक न होते हुए गैर कानूनी तरीके से जमीन बेचकर इंतकाल दर्ज व मंजूर करवाया है। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे घर आकर जान से मारने की भी धमकी दी है। मामले में पुलिस ने जीता सिंह के अलावा नंबरदार गमदूर सिंह निवासी जापतेवाला, हलका पटवारी लीलूराम व नायब तहसीलदार कुलां गोपीचंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)