विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, मामला दर्ज

0
8

fir-lodged-against-five-jail-staff-in-latehar

हिसार : आजाद नगर निवासी एक युवक से इंग्लैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब आठ लाख रुपये ठग लिये। इस संबंध में आजाद नगर पुलिस ने आरोपी आशुतोष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता राहुल ने बताया कि वह आशुतोष चौधरी को करीब दो साल से जानता है। आरोपी ने सेक्टर 16-17 हिसार की पार्किंग में शिव टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस खोल रखा है।

अप्रैल 2022 में वह नौकरी के सिलसिले में आरोपी के पास गया था। आरोपी ने कहा कि वह उसे एक कंपनी का अनुभव प्रमाण पत्र देगा और उसके आधार पर उसका पासपोर्ट और यूनाइटेड किंगडम का वीजा मिल जाएगा। इससे उसे वहीं नौकरी मिल जाएगी। वहां उसे बताया गया कि उसे ढाई से तीन लाख रुपये महीने की नौकरी मिल जाएगी। इन सबके लिए उसने करीब 8 से 10 लाख रुपए खर्च करने को कहा। राहुल के मुताबिक उसने आरोपी आशुतोष चौधरी को 26 जुलाई 2022 से 4 अगस्त 2022 तक भरोसे में आकर कुल 8 लाख रुपए दिए। इसके बाद वह अपनी मां के साथ नौ अप्रैल 2023 को आशुतोष चौधरी के सेक्टर 16-17 स्थित कार्यालय गया और आरोपी से वीजा, पासपोर्ट और अनुभव प्रमाण पत्र देने को कहा।

यह भी पढ़ें-Twitter New CEO: याकारिनो ने किया ट्विटर 2.0 प्लान का खुलासा, बोलीं- सब मिलकर करेंगे काम

आरोपी ने उन्हें फिर झांसा दिया कि जल्द ही वह राहुल को वीजा दिलवा देगा, उसने राहुल के कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं जो मैं आपको नहीं दिखा सकता। जल्द ही मैं राहुल को यूनाइटेड किंगडम का वीजा दिलवा दूंगा और उसे नौकरी दिलवा दूंगा। शिकायत के मुताबिक जब हमने आरोपी से हमारे द्वारा दिए गए पैसों का हिसाब मांगा तो उसने खुद ही बताए कि उसने कितने पैसे लिए थे, पैसे दिए जाने का जिक्र किया। उसके पास पूरी घटना का वीडियो है। आरोपी ने पासपोर्ट, वीजा और नौकरी का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी और आठ लाख रुपये की जालसाजी की है और उन्हें न तो पासपोर्ट दिया गया, न वीजा दिया गया और न ही उन्हें यूनाइटेड किंगडम भेजा गया. पुलिस ने राहुल की शिकायत पर आशुतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)