प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सावन का चौथा सोमवारः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर-हर महादेव का उद्घोष, महादेव की भक्ति में लीन हुई शिवनगरी

kashi-vishwanath Fourth Monday of Sawan: वाराणसीः सावन माह के चौथे और अधिकमास के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के भक्त ’कैलाशी काशी के वासी अविनाशी मेरी सुध लीजो’ की उत्सुकता के साथ काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। पूरा शहर अपने आराध्य की भक्ति में लीन है। चंहुओर कंकर-कंकर शंकर का दृश्य दर्शनीय है। श्रावण मास में त्रयोदशी तिथि, रवि योग, विष्कुंभ योग के शुभ संयोग में सुबह मंगला आरती के बाद से ही शिवभक्त दरबार में दर्शन, पूजन और जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए हैं। दरबार में पवित्र ज्योतिर्लिंग की झांकी देखकर शिवभक्त और कावंड़िए प्रसन्न हो रहे हैं। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है। शाम को भोग आरती से पहले बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ’श्री काशी विश्वनाथ’ की भागीरथी एवं मासिक श्रृंगार झांकी सजायी जायेगी। इससे पहले रात साढ़े तीन बजे बाबा के पवित्र ज्योतिर्लिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य शृंगार कर मंगला आरती की गयी। इसके बाद मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतारें उमड़ पड़ीं। रविवार देर शाम से ही दर्शन-पूजन के लिए खड़े शिवभक्त व कावंड़िए बाबा की एक झलक पाने के लिए हर-हर महादेव का उद्घोष करने लगे। विश्वनाथ धाम और दरबार में पहुंचते ही हर-हर महादेव का उद्घोष, शरीर के अंग-अंग से बाबा के प्रति समर्पण झलक रहा था। शिवभक्त दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करने के बाद जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही कतार में लगे रहे। मंदिर के गेट नंबर चार से गोदौलिया और बुलानाला तक स्टील बैरिकेडिंग के जरिए श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। श्री विश्वनाथ मंदिर में गेट नंबर एक, दो और चार से रेड कार्पेट पर चलकर शिवभक्त दरबार तक पहुंच रहे हैं। गोदौलिया, मैदागिन, चर्च की तरफ नो व्हीकल जोन है। मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहा, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहा, ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा से गोदौलिया, भेलूपुर से रामापुरा चौराहा तक पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये भी पढ़ें..उज्जैन: उमड़ा आस्था का सैलाब, दो लाख श्रद्धालुओं ने किए महाकाल... उधर, कतार में लगे कावरियों और शिवभक्तों की सेवा के लिए सामाजिक संगठनों, नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ ही सपा-भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह शिविर लगा रहे हैं। सावन के चौथे सोमवार को ही महामृत्युजंय, शूलटंकेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव, रामेश्वर महादेव, कर्मदेश्वर महादेव, सारंगनाथ, गौतमेश्वर महादेव सहित सभी छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मार्कण्डेय महादेव धाम में आस्था की कतार

सावन के चौथे सोमवार को ही चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। रविवार शाम से ही श्रद्धालु दरबार में पहुंच गए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. सभी प्रकार के वाहनों को धाम से तीन किलोमीटर पहले कैथी तिराहे पर रोक दिया जा रहा है। श्रद्धालु गंगा-गोमती संगम में डुबकी लगाने के बाद दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने के लिए मार्कंडेय महादेव धाम पहुंच रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)