लखनऊ : दारोगा को पीटने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील सहित चार युवक गिरफ्तार

0
34

लखनऊ: हसनगंज थाना क्षेत्र के निरालानगर पुलिस चौकी से कुछ कदम दूरी पर पीलीभीत में तैनात दारोगा से मारपीट के मामले में शुक्रवार को चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है। अब युवक पुलिस से अपनी हरकतों को लेकर माफी मांग रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सार्वजनिक हो रहा है। इसमें वर्दीधारी एक दारोगा को कुछ युवक पीट रहे हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि दारोगा का नाम विनोद सिंह है और इस वक्त वह पीलीभीत जनपद में तैनात है। दारोगा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह किसी आयोग के कागज लाने के सिलसिले लखनऊ में आये थे। निरालानगर पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर एक होटल के बाहर कार की हल्की टक्कर के बाद दबंगों ने घेरकर उनके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ेंः-योगी सरकार का फैसला, निजी अस्पतालों में होगा पत्रकारों का मुफ्त इलाज

पीड़ित दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने होटल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर युवकों की तलाश शुरु कर दी। शुक्रवार को वीडियो के आधार पर पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी आशीष कुमार, उसका साला प्रांजल और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)