spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhaziabad: पुलिस मुठभेड़ में ट्रैक्टर लूटकर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो...

Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में ट्रैक्टर लूटकर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो के लगी गोली

गाजियाबादः अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गाजियाबाद (Ghaziabad Police) पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार की तड़के भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन में दो ट्रैक्टर लुटेरे थे।

ये भी पढ़ें..चीन और पाकिस्तान सीमा पर सख्त नजर रखेगा सैटेलाइट, 4000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

इससे पहले भी मंगलवार की देर रात में दो बदमाशों को लोनी बॉर्डर पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इन दोनों बदमाशों को भी पुलिस की गोली लगी थी। यह दोनों सोमवार की रात में हुई दिल्ली पुलिस के रिटायर दरोगा की हत्या के मामले में वांछित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं लूटा गया ट्रेक्टर मय कम्प्यूटराईज माझा बरामद किया गया।

चेकिंग के दौरान बमदाशों ने पुलिस पर झौंकी फायर

उन्होंने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस थाना क्षेत्र के भटजन रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक ट्रैक्टर में चार युवक तेजी से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई और बदमाश भागते हुए बाग में पहुंच गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से मारुफ निवासी खिवाई थाना सरुरपुर मेरठ व इमरान निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर घायल हो गए।

पुलिस ने अफजाल निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद (Ghaziabad) व शहजाद निवासी ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अभियुक्तों ने बताया कि हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना जानी क्षेत्र से इस महेन्द्रा ट्रैक्टर को लूटा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध लूट व चोरी आदि के अभियोग पंजीकृत हैं और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें