प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

अवैध शराब बनाते हुए जहरीली गैस के रिसाव से चार लोगों की मौत

HS - 2021-06-22T180644.347

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव में घर के अंदर तहखाने में अवैध शराब बनाते हुए जहरीली गैस रिसने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता, दो पुत्र और एक रिश्तेदार शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घर में बने तहखाने को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर केसरिया गांव में राजेंद्र कुमार की गांव में सीमेंट की दुकान है। वह अपने घर में बने तहखाने में अवैध रूप से शराब बनाता था। तहखाने में राजेंद्र, उसके दो बेटे हरकेश तथा प्रीतम और एक रिश्तेदार रमेश के शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने आसपास के लोगों को बुला लिया। लोगों ने तहखाने में देखा तो चारों बेहोश पड़े थे। लोगों की सूचना पर डिलारी इंस्पेक्टर सतराज मौके पर पहुंचे तो चारों मृत अवस्था में मिले। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अनूप सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्ट्या जांच में तहखाने में किसी जहरीले पदार्थ के बनाए जाने से गैस बनने का मामला सामने आ रहा है। जिससे दम घुटने से चारों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंःअस्तित्व के खतरे का सामना कर रहे सारस और गिद्धों की जनगणना पूरी

पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर घर में बने तहखाने को तुड़वा दिया। इस दौरान तहखाने से जहरीली गैस भी निकली। पुलिस को तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस महानिरीक्षक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही।