Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

22
four-people-died-due-to-building-collapse

Lucknow: राजधानी लखनऊ में इमारत गिरने से हुए हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे से 20 से अधिक लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर अभी भी बचाव कार्य जारी है। जिस तरह की घटना है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका पर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के अलावा स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, अब तक 13 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक की मौत

कई अधिकारी मौके पर मौजूद

जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त समेत तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उप-जिलाधिकारी सरोजनी नगर ने जानकारी दी है कि घटना में फिलहाल 20 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों के मरने की खबर है। लोगों को निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)