प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

कार में लगी आग में जिंदा जल गए चार लोग, पुलिस को मिले सिर्फ कंकाल

 car-in-fire-
symbolic pic

रायपुरः बिलासपुर में रविवार देर रात एक बजे दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। गौरेला मार्ग पर एक कार दूसरी कार से टकरा गई, इसके बाद इसमें भीषण आग लग गई। कार में चार लोग सवार थे, जो जिंदा जल गए। यहां तक कि शवों की पहचान उनके सामानों से हुई, क्योंकि कार व उसमें बैठे चारों लोग पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस को उनकी सिर्फ हड्डियां ही मिली हैं।

पुलिस ने जानकारी दी कि हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी-खेरा के पास हुआ है। इस हादसे में मरने वाले लोगों में एक पत्रकार भी था। उसके साथ दो युवतियां भी थीं। हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस को चारों के सिर्फ कंकाल ही मिले हैं। चारों कंकाल सीट से चिपके हुए थे। कार की नंबर प्लेट, गहने समेत अन्य सामानों से मृतकाें की पहचान हो सकी। कार का नंबर पत्रकार शाहनवाज के नाम पर था, इससे मृतकों में पत्रकार के होने की पुष्टि की जा सकी।

ये भी पढ़ें..यूपीः उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने कार में टक्कर मारने के...

ड्राइवर सीट पर उसके गले की चेन, कड़ा व अंगूठियां मिलीं। वहीं, बगल वाली सीट पर मिले कंकाल के पास एक चेन मिली, जिससे मृतक की पहचान याशिका मनहर के रूप में हुई। कार की पीछे की सीट में कंकाल के पास एक कड़ा, घड़ी व गले की चेन मिली। इन सामानों से मृतक की पहचान अभिषेक कुर्रे के रूप में हुई और एक अन्य युवती विक्टोरिया आदित्य बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। विक्टोरिया के पिता कार हादसे में उनकी बेटी के होने की बात कर रहे हैं। वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि कार में मिले सामानों, कंकालों व शरीर के अन्य अवशेषों को सिम्स के फाॅरेंसिक डिपार्टमेंट के पास भेज दिया गया है। इनकी जांच से विक्टोरिया की पहचान की पुष्टि हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)