4.120 किग्रा एम्बरग्रीस के साथ तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, जानें क्या है एम्बरग्रीस

0
107

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबन्धित एम्बरग्रीस (Ambergris) की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.120 किग्रा एम्बरग्रीस (Ambergris) (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये) बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो (WCCB) भारत सरकार की पहल पर एसटीएफ ने पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में वन्यजीवों एवं संरक्षित प्रजाति के जीवों एवं उनके शारीरिक अंगों एवं उनसे मिलने वाले अन्य तत्वों की तस्करी करने वाले गिरोहो के विरूद्ध यूपी एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा वाइल्ड लाईफ संरक्षण हेतु कार्य एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम में एसटीएफ लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था।

लखनऊ के जनेष्वर मिश्र पार्क से हुई गिरफ्तारी –

इसी दौरान (WCCB) के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नं0 06 के पास कुछ लोगों द्वारा एम्बरग्रीस (कच्चा अम्बर) की खरीद फरोक्त की जाने वाली है, जिस चक्कर में कुछ लोग वहां पर मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जावेद आलम सिद्दीकी, मु0आ0 चन्द्रप्रकाश मिश्र, मु0आ0 मृत्युन्जय सिंह मु0आ0 कमा0 रामबिलास सिंह व वन विभाग की टीम द्वारा अपराह्न 4ः50 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 6 पर पहुंचकर संयुक्त रूप से घेराबन्दी करते हुए वहां मौजूद रांची झारखंड निवासी दानिश अख्तर, इंदिरा नगर, लखनऊ निवासी अविनाश खरवार, अभय खरवार व राजाजीपुरम लखनऊ निवासी फिरोज अहमद को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 4.120 किग्रा अम्बरगेरिस, 4 अदद मोबाइल, 1 अदद आधार कार्ड, 2 अदद मोटर साइकिल, 2,090 रूपये कैश की बरामदगी हुई।

ये भी पढ़ें..कोरोना के चलते चीन ने 6.5 करोड़ लोगों पर लगाई लॉकडाउन की पाबंदी

मुम्बई वाया लखनऊ से नेपाल जा रहा था एम्बरग्रीस –

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी हुई कि मुम्बई नाला सुपाडा के रहने वाले तुफैल जो मूल रूप से कुण्डा, प्रतापगढ़ का निवासी है, के द्वारा एम्बरग्रीस (कच्चा अम्बर) फिरोज को बेचने के लिए दिया गया था। फिरोज द्वारा दानिश, अविनाश व अभय की मदद से किसी नेपाली व्यक्ति को बेचने की कोशिश की जा रही थी। वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो व एसटीएफ की टीम द्वारा नेपाली नागरिक का छद्म भेष धारण कर एम्बरग्रीस (Ambergris) के तस्करों को ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध के थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद-लखनऊ में मु0अ0सं0 226/2022 धारा 2, 9, 39, 50, 51 व 57 वन्यजीव संरक्षण अधि0 (यथा संशोधित) 1972 का अभियोग पंजीकृत कराया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही उपप्रभागीय वनाधिकारी मोहनलालगंज, लखनऊ द्वारा सम्पादित की जा रही है।

क्या है एम्बरग्रीस –

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि एम्बरग्रीस गहरे समुद्री क्षेत्र में पाया जाने वाला पदार्थ है, जो स्पर्म व्हेल मछली द्वारा गहरे समुद्री पानी में बनाया जाता है। इसे व्हेल मछली की उल्टी भी कहा जाता है। इसे मछुआरों द्वारा संग्रह कर लिया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी बहुत अधिक कीमत होने के कारण इसे तैरता सोना भी कहते है। सामान्यतः यह 2-3 करोड़ रूपये प्रति किलो की दर से बिकता है। जिसका प्रयोग इत्र व्यवसाय में किया जाता है। अत्यधिक महंगे इत्रों मे इसके प्रयोग के कारण लम्बे समय तक इत्र की सुगंध कायम रहती है।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)