Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanji Trophy 2024: हिमाचल पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, धर्मशाला स्टेडियम में...

Ranji Trophy 2024: हिमाचल पर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, धर्मशाला स्टेडियम में होंगे 4 मैच

Ranji Trophy 2024: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) का बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी-2024 चैंपियनशिप का पहला मुकाबला जम्मू की टीम से होगा। टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ सात मैच खेलेगी।

सीनियर पुरुष टीम के पहले मैच के लिए हिमाचल टीम का चयन हो गया है। चार दिवसीय रणजी मैचों के पहले मैच में एचपीसीए टीम की कमान अंकित कलशी संभालेंगे। टीम का कैंप धर्मशाला में लगाया जा रहा है। हिमाचल की टीम मंगलवार को जम्मू के लिए रवाना होगी।

यह है समय सारिणी

हिमाचल टीम का पहला रणजी मैच जम्मू-कश्मीर टीम के साथ 5 से 8 जनवरी तक जम्मू में खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 से 15 जनवरी तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा। इसके साथ ही तीसरा मैच 19 से 22 जनवरी तक बड़ौदा के साथ धर्मशाला में, चौथा मैच 26 से 29 जनवरी तक उड़ीसा के साथ कटक में, पांचवां मैच 2 से 5 फरवरी तक मध्य प्रदेश के साथ धर्मशाला स्टेडियम में, छठा मुकाबला 9 से 12 फरवरी को दिल्ली के साथ धर्मशाला में ही खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का अंतिम लीग मुकाबला हिमाचल की टीम 16 से 19 फरवरी को पुडुचेरी के साथ पुडुचेरी के मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: कुल्लू पहुंचे सीएम सुक्खू, दो सड़कों का किया शिलान्यास

ऊना के अंकित कलशी संभालेंगे कमान

रणजी टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में कप्तान अंकित कलशी ऊना, एकांत सेन हमीरपुर, प्रशांत चोपड़ा सोलन, अमित कुमार ऊना, सुमित वर्मा शिमला, निखिल गंगटा शिमला, अक्ष विशिष्ठ कांगड़ा, ऋषि धवन मंडी, अंकुश बैंस ऊना, मयंक डागर शिमला, गुरविंदर सिंह शामिल हैं। सिरमौर, अभिनव अरोड़ा किन्नौर, अर्पित गुलेरिया कांगड़ा, विनय गुलेटिया हमीरपुर, अविकेश कांगड़ा, शुभम अरोड़ा हमीरपुर और नवीन कंवर शिमला को शामिल किया गया है। टीम में कोच के रूप में राजीव कुमार, सहायक कोच के रूप में असीम नारंग और गेंदबाजी कोच के रूप में विक्रमजीत मलिक शामिल होंगे।

‘मैचों के लिए सभी तैयारियां पूरी’

उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने सोमवार को बताया कि रणजी ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले रणजी मैचों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें