Home उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

लखनऊः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेष के कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में यूपीडा के दो कर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तालग्राम थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बस आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर 163 के पास बस की बैक लाइट खराब हो गई। जिसको ठीक करने के लिए बस ड्राइवर गाड़ी को किनारे खड़ी करके मरम्मत करने लगा, तभी वहां यूपीडा की वैन पहुंच गई। यूपीडा के कर्मी भी बस ड्राइवर की मदद करने लगे। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आया और जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें-मायावती ने सीमा पर बैरिकेडिंग को बताया गलत, कहा- आतंकियों पर…

इस हादसे में दो यूपीडा कर्मी एवं दो बस यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और करीब 6 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन डीएम राकेश कुमार मिश्रा एवं एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंच गए और पुलिस राहत कार्य में जुट गई। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद भागने में सफल हो गया। बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी जुटाते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version