Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशस्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोगों...

स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 4 की मौत

जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भीषण हादसा कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात हल्दीडीह गांव के स्कूल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूटी एवं बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई। उधर सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें..BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य

मरने वालों में शिवदास सोरेन (35) , सिउली मरांडी (30) , अमित मरांडी तथा रामदास सोरेन (18) हैं। मरने वालों में से तीन लोग हल्दीडीह गांव के निवासी थे। तीनों एक ही परिवार के थे। जबकि एक व्यक्ति दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के राबियाकाटा गांव का रहने वाला है। सड़क दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। घटना के बाद से हलदीडीह गांव में मातम का माहौल है। हल्दीडीइ गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें