Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअलीपुर हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार

अलीपुर हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर में गत माह हुई हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान आकाश, अमित, पंकज और राहुल के रूप में हुई है। इनमें से तीन आरोपित आकाश, अमित और राहुल इस हत्याकांड में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में हुई हत्या के मामलों को भी सुलझाया है। यह बदमाश लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के सदस्य हैं। वहीं मारा गया प्रमोद नीरज बवानिया का करीबी था।

स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने सोमवार को बताया कि बीते 27 जनवरी को अलीपुर थाना इलाके में प्रमोद नामक एक बदमाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही थीं। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी हत्या से जुड़े सुराग तलाशने में जुटी हुई थी। छानबीन के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन अलग-अलग इलाकों से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आकाश, अमित, पंकज और राहुल के रूप में की गई है। इनमें से आकाश, अमित और राहुल ने बीते 27 जनवरी को अलीपुर इलाके में प्रमोद की हत्या को अंजाम दिया था। वहीं पंकज अन्य आपराधिक वारदातों में इनके साथ शामिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-हिजाब विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच कर्नाटक में फिर से खुले स्कूल

डीसीपी के अनुसार इन आरोपियों की गिरफ्तारी से अलीपुर में हुई हत्या के अलावा रोहतक में हुए जगदेव हत्याकांड और अंबाला में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझाया है। आरोपितों ने बीते छह जनवरी को रोहतक में जगदेव नामक शख्स की हत्या कर दी थी। इसके अलावा 20 जनवरी को उन्होंने अंबाला में मोहित राणा और विशाल की हत्या की थी। गिरफ्तार किए गए यह आरोपित लॉरेंस बिश्नोई- काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखते हैं। विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काली राणा इन्हें ऑपरेट करते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें