Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: नए वर्ष में चार वितरण और तीन पारेषण उपकेंद्र उपभोक्ताओं को...

Lucknow: नए वर्ष में चार वितरण और तीन पारेषण उपकेंद्र उपभोक्ताओं को देंगे राहत

Lucknow: नए वर्ष में चार बिजली उपकेंद्र और तीन पारेषण सबस्टेशन उपभोक्ताओं को राहत देंगे। जैतीखेड़ा, माल-जेहटा मार्ग पर गोपरामऊ, कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित लोकबंधु अस्पताल के पास और मोहनलालगंज के सिसेंडी में नए वितरण सबस्टेशन निर्माणाधीन हैं। ये चारों वितरण सबस्टेशनों से इस वर्ष विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी, वहीं तालकटोर, रायबरेली रोड और लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर देवा रोड पर ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनने से सिंगल सोर्स वाले सबस्टेशनों से बेहतर विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

Lucknow: मिल सकेगी डबल सोर्स सप्लाई

यूपी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन की लखनऊ इकाई की ओर से यह योजना बनाई गई है। इन पारेषण सबस्टेशनों के निर्माण पर 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पारेषण सबस्टेशनों के निर्माण से करीब 3.50 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। पावर हाउस वाली बिजली को 33 केवी सबस्टेशनों तक पहुंचाने के लिए इन उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाता है। इनकी क्षमता 800 केवी, 400 केवी, 200 केवी और 132 केवी होती है। इसमें वोल्टेज को उपकरणों की मदद से बढ़ाया-घटाया जाता है। इन पारेषण सबस्टेशनों के निर्माण से उन 33 केवी वितरण उपकेंद्रों को डबल सोर्स सप्लाई मिल सकेगी, जहां पर अभी एक ही स्रोत है।

नए पारेषण उपकेंद्र के बनने से 132 केवी पारेषण उपकेंद्रों मोहान रोड, टिकैतराय तालाब, महताब बाग, हनुमान सेतु, आवास विकास, पीजीआई, बाराबंकी की ओवरलोडिंग खत्म होगी। नए पारेषण सबस्टेशनों से 12 उपकेंद्रों को बिजली मिल सकेगी। इनमें तालकटोरा, ऐशबाग, अपट्रॉन, यूपीआईएल, जीटीआई, नादान महल रोड, वृंदावन उपकेंद्र शामिल हैं। नए पारेषण सबस्टेशनों के निर्माण के बाद सिंगल सोर्स वाले वितरण उपकेंद्रों को डबल सोर्स सप्लाई मिलनी शुरू जाएगी। जिसके बाद राजाजीपुरम, जलालपुर, आरडीएसओ कॉलोनी, तेजीखेड़ा, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, सआदतगंज, टिकैतराय तालाब कॉलोनी, हैदरगंज, मेहंदीगंज, चैपटिया, ऐशबाग, चारबाग, बांसमंडी, गणेशगंज, नादान महल रोड, कश्मीरी मोहल्ला, अमीनाबाद, वृृंदावन कॉलोनी और देवा रोड के दोनों तरफ के इलाकों के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सकेगी।

जैतीखेड़ा, माल-जेहटा मार्ग पर गोपरामऊ में निर्माणाधीन वितरण उपकेंद्रों में पांच-पांच एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगेंगे। इससे एक लाख लोगों को लो-वोल्टेज और कटौती से छुटकारा मिलेगा। गहरू सबस्टेशन से बिजनौर, माती, चंद्रावल समेत आस-पास के क्षेत्रों को बिजली मिलती है। लंबे फीडर और ट्रांसफार्मर के दूर-दूर लगे होने से आए दिन ट्रांसफार्मरों के फुंकने और केबल फाल्ट होने की समस्या बनी रहती है। 7.50 करोड़ की लागत से नया सबस्टेशन बनने से उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात मिलेगी। गोपरामऊ में उपकेंद्र बनने से नरायनपुरा, नबीपनहा रोड समेत आस-पास के इलाकों को बेहतर बिजली मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow: शहर के लिए ‘नासूर’ बनते जा रहे अवैध घुसपैठिए

Lucknow:  विनम्रखंड, विशेषखंड बिजलीघर के लिए मिली जमीन

गोमतीनगर में विनम्रखंड और विशेषखंड में बिजलीघर के लिए जमीन मिल गयी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने दोनों उपकेंद्रों के लिए जमीन मुहैया करायी है। लेसा ने पांच वर्ष पहले दोनों बिजलीघरों के निर्माण की योजना बनायी थी। हालांकि, जमीन आवंटन को लेकर लगातार अड़चनें आती रहीं। एलडीए जमीन देने के बदले करोड़ों रुपए मांग रहा था। अब जमीन आवंटन को लेकर सहमति बन गई है। जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद पांच महीने में बिजलीघर बनकर तैयार हो जाएगा। दोनों बिजलीघरों के बनने से गोमतीनगर के विभूतिखंड, मंत्री आवास और विराजखंड उपकेंद्रों की ओवरलोडिंग समाप्त होगी। इससे गर्मियों में आए दिन होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें