Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमKondagaon: बाघ की खाल व दांतों की तस्करी करते चार गिरफ्तार

Kondagaon: बाघ की खाल व दांतों की तस्करी करते चार गिरफ्तार

kondagaon-police

कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस (Kondagaon) ने वन्य प्राणी बाघ की खाल और उसके दांतों की तस्करी कर रहे नारायणपुर के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव (Kondagaon) से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल कोंडागांव को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बयानार क्षेत्र अंतर्गत टेमरूगांव जंगल के पास चार लोग अपनी मोटरसाइकिल में नीले रंग की पॉलिथीन में वन्य प्राणी बाघ की खाल छिपाकर रखे हैं और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश है।

इस सूचना पर साइबर सेल और बयानार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टेमरूगांव जंगल के पास से दो मोटरसाइकिल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद पॉलीथिन के अंदर बाघ की खाल मिली, दूसरी पॉलीथिन में बाघ के दांत और अवशेष मिले। पकड़े गए सभी आरोपी नारायणपुर जिले के ओरक्षा ब्लॉक के रहने वाले हैं, जिनके नाम कारूराम गोटा (28), सोनुराम कुमेटी (41), देउराम उसेंडी (40), लखमू ध्रुव (35) कच्चापाल निवासी हैं।

ये भी पढ़ें..CG Monsoon Session 2023: छत्तीसगढ़ के सदन में गूंजा मणिपुर कांड, जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

उक्त अभियुक्त के कब्जे से बरामद वन्य प्राणी बाघ की खाल एवं दांत की बाजार कीमत लगभग 20 लाख रूपये आंकी गयी है। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल जब्त कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ बयानार थाने में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें