Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशफरीदाबाद में डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

फरीदाबाद में डकैती के चार आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

Faridabad News : फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा एवीटीएस ने गांव करनेरा में हुई डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान वैगनार गाड़ी, ऑटो, दो तोला सोने की चेन और 37 हजार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी     

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि, तीन जनवरी को गांव करनेरा में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में संदीप उर्फ सोनू, राहुल उर्फ शेरू, बबलू सोलंकी और आकाश शामिल हैं। इनमें से राहुल उर्फ शेरू को निशानदेही के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया था। बाकी तीन आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

ये भी पढ़ें: Ira Jadhav: 14 साल की लड़की ने किया बड़ा कारनामा, 157 गेंद पर ठोके 346 रन

Faridabad News : आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद    

रिमांड के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों से डकैती में इस्तेमाल की गई वैगनार गाड़ी और ऑटो के अलावा लूट का माल बरामद किया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें