Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChhattisgarh: एनटीपीसी लारा से तांबे का केबल चोरी करने वाले 4 शातिर...

Chhattisgarh: एनटीपीसी लारा से तांबे का केबल चोरी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार

रायगढ़ : पुसौर पुलिस द्वारा गुरुवार को को एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग के पास बने कंट्रोल रूम में लगा तांबे का केबल चोरी करने वाले चार आरोपित कमल चौहान, गजानंद साव, गुरुदेव बंजारा और सरोज गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सीआईएसएफ के निरीक्षक टीकम चंद्र साहू द्वारा थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव को प्लांट के कंट्रोल रूम के पास से करीब 18 मीटर केबल वायर की चोरी कर प्रतिबंधित एरिया के बाहर ले जा रहे 4 व्यक्तियों को सीआईसीएफ की गश्त पार्टी द्वारा पकड़ने की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें..गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड: तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों की न्यायिक…

सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर अपने स्टाफ के साथ एनटीपीसी लारा प्लांट पहुंचे। मौके पर चार आरोपितों से 18 मीटर तांबा वायर कीमत 86 हजार रुपये का जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी पुसौर उपनिरीक्षक गिरधारी साव के साथ सहायक उपनिरीक्षक हेम सागर पटेल, सउनि के.ए.स जगत, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद पैकरा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपितोंमें गुरुदेव बंजारा पिता गणपत बंजारा 29 वर्ष, निवासी बोड़ाझरिया थाना पुसौर, गजानंद साव पिता श्याम लाल साव उम्र 24 वर्ष ,निवासी कांदागढ़ थाना पुसौर, कमल चौहान पिता बंशीराम चौहान उम्र 28 वर्ष, निवासी चंघोरी थाना पुसौर, सरोज गुप्ता पिता जगदीश गुप्ता उम्र 26 वर्ष, निवासी केशला पुलिस चौकी जूटमिल रायगढ़ शामिल हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें