सिंधिया और सीएम शिवराज ने किया एमपी में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास

64

 

भोपालः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम को मध्य प्रदेश के दतिया नगर में 29 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नये हवाई अड्डे का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने बसई में कॉलेज खोलने, नगर पंचायत बनाने के साथ ही ग्राम खिरिया फैजुल्लाह का नाम खिरिया सरकार करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

लाडली बहना योजना में पैसा देकर बहनों को सम्मान और अधिकार दिया गया: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक विकास दतिया में हुआ है। इसके पीछे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मेहनत और प्रयास के साथ मां पीतांबरा की कृपा रही है। बहनों के खाते में हर माह एक हजार रुपये की धनराशि पहुंच रही है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। यह पैसा नहीं है, बल्कि बहनों को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें उनका अधिकार भी दिया है। बहनें अब पैसे के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत मां पीताम्बरा की धरती दतिया से ही हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बेटे-बेटियों की फीस अब सरकार भरेगी। इस 22 अगस्त से युवाओं को रोजगार के साथ-साथ वजीफा देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की जा रही है, जिसमें आईटीआई और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये का वजीफा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-‘कभी मां नहीं बन सकती राखी’, मिसकैरेज के आरोपों पर आदिल ने तोड़ी चुप्पी

दतिया में उतरेगा 19 सीटर विमान:सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज दतिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। दतिया में नये हवाई अड्डे के निर्माण के बाद 19 सीटर विमानों के उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी। एयरपोर्ट से खजुराहो और भोपाल के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। ग्वालियर का नया एयरपोर्ट भी 15 माह में बनकर तैयार हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्रों में भी विमान सेवा शुरू की गयी है। श्रीनगर-जम्मू में भी नये एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। दतिया में मां पीतांबरा पीठ प्राचीन काल से ही शक्तिपीठ का केंद्र रही है। उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट की अध्यक्ष होने के नाते यहां आकर दिन-रात पूजा करती थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)