Home उत्तर प्रदेश UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 55 हजार दर्शक देख सकेंगे...

UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 55 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच

गाजियाबादः देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) का शिलान्यास किया। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों से संघर्ष चल रहा था।

55 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच

स्टेडियम के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रथम चरण के दौरान चार सौ करोड़ तथा द्वितीय चरण के दौरान 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। च अगले दो वर्ष 2026 तक स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा।

ये भी पढ़ें..Yusuf Pathan ने सियासी पिच पर मारी एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव

 स्टेडियम के निर्माण की लागत में हुआ इजाफा

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। पिछले नौ वर्षों में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत लगभग 25 प्रतिशत बढ़ गई है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version