Yusuf Pathan, Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। टीएमसी की इस लिस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की सीट बंटवारे की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
TMC ने यूसुफ पठान को टिकट देकर चौंकाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को टिकट देकर सभी को चौंका दिया है। वैसे तो क्रिकेटरों का राजनीति से पुराना नाता रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर पहले ही राजनीति में कदम रख चुके हैं। अब यूसुफ पाठन ने भी सियासी पिच पर एंट्री मारी है। यूसुफ पठान बहरमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा। अधीर रंजन चौधरी फिलहाल बहरमपुर के वर्तमान सांसद हैं।
Yusuf Pathan का क्रिकेट करियर
बता दें, टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने टीम इंडिया के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा यूसुफ ने 22 टी20 मैचों में 236 रन बनाए। इसके अलावा यूसुफ ने आईपीएल में 174 मैच खेले। जिसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 3,204 रन बनाए। वैसे तो उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा। अब देखना यह है कि वह सियासी पिच सफल होंगे या नहीं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें..CPI झारखंड में आठ लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें पूरी खबर
TMC की लिस्ट में कई नए चेहरे शामिल
कई लोगों का मानना है कि जहां बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना शुरू कर दिया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का फैसला किया। गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले चरण में राज्य के 42 में से 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार पवन सिंह के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 19 हो गई है। तृणमूल सूत्रों ने कहा कि घोषित होने वाली सूची में पुराने और नए चेहरों का मिश्रण है।
ये रही लिस्ट
मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
कूच बिहार (एससी)- जगदीश चंद्र बसुनिया
रायगंज- कृष्णा कल्याणी
बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बैरकपुर- पार्थ भौमिक
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
बरहामपुर- यूसुफ पठान
बोंगांव- विश्वजीत दास
हुगली- रचना बनर्जी
सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
उलूबेरिया- सजदा अहमद
हावड़ा- प्रसून बनर्जी
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
बशीरहाट- नूरुल इस्लाम
जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
जादवपुर- सायोनी घोष
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
पुरुलिया- शांतिराम महतो
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
मेदिनीपुर- जून मालिया
झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
बीरभूम- शताब्दी रॉय
आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
कंठी- उत्तम बारिक
बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)