Sultanpur News : राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के स्थापना दिवस के मौके पर 30 दिसंबर 2024 सोमवार को प्रेस क्लब सुल्तानपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार मौर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता व बाल गोविंद मौर्य राष्ट्रीय महासचिव ने संयुक्त रूप से किया।
अलीमुद्दीन ने कार्यक्रम को किया संबोधित
राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, पत्रकार बंधु निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करें,संगठन पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। संगठन के संरक्षक अमर बहादुर सिंह (जेल विजिटर) ने पत्रकारों को ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करने की सलाह दी।
GST असिस्टेंट कमिश्नर ने दी जानकारी
मुख्य अतिथि रियाज अहमद जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर ने जीएसटी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पत्रकार साथियों से अपेक्षा की, कि उपभोक्ताओं को पक्की रसीद लेने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करें। लखनऊ से पधारे वरिष्ठ पत्रकार व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस आर गुप्ता ने कहा कि, पत्रकारों को सच्ची खबरों को प्रकाशित करने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम आर नंदवंशी ने कहा देश की व्यवस्था को संचालित करने के लिए संविधान निर्माताओं ने व्यवस्थापिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका की व्यवस्था सुनिश्चित की है जो लोकतंत्र का स्तंभ है। व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की कार्य प्रणाली अच्छाइयों बुराइयों को जनता के समक्ष देश के समक्ष लाने के लिए प्रेस मीडिया की व्यवस्था दी गई है जिसे चौथा स्तंभ कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 180 देश के रैंकिंग में प्रेस मीडिया के मामले में हमारा देश भारत वर्ष 159 वें पायदान पर है जो हमारे देश के प्रेस मीडिया के लिए अच्छी बात नहीं है,हमें पत्रकारिता में सुधार की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला
Sultanpur News : अधिकारियों ने स्टीकर अभियान के बारे में दी जानकारी
वहीं राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त पंकज कुमार, बृजेश मौर्य, सुबोध कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टीकर अभियान के संबंध में जानकारी दी साथ ही जीएसटी पंजीयन लेने के लाभ से भी अवगत कराया। इस मौके पर शफीक खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ0 राम सुमिरन विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, और एम एच खान के साथ तमाम अधिकारीगढ़ मौजूद रहें।